Chandauli News (नियामताबाद): धपरी गांव में कोट की जमीन से सटी एक निजी आराजी में भवन निर्माण के लिए नींव की खोदाई के दौरान शनिवार को प्राचीन शिवलिंग मिलने पर भीड़ जुट गई। इस बीच इस मसले को लेकर दो पक्ष के लोगों में तनाव भी दिखा। हालांकि मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को शांत करा दिया। बाद में शिवलिंग को शिव मंदिर में स्थापित कराया गया।
गांव निवासी सकलैन अपनी आराजी नंबर की जमीन पर भवन निर्माण करवा रहे थे। शनिवार की शाम मजदूर जब नींव की खोदाई कर रहे थे, तभी जमीन से एक पत्थरनुमा आकृति निकली। जिसे बाहर निकालने पर वह शिवलिंग के रूप में दिखने लगा।
शिवलिंग देखते ही वहां मौजूद लोगों ने तुरंत सफाई कर बेलपत्र, गंगाजल से पूजा-पाठ शुरू कर दिया। शिवलिंग मिलने की खबर पूरे गांव में फैल गई। इसके बाद लोग श्रद्धा व आस्था से शिवलिंग के दर्शन करने पहुंचे। उधर, मामला दो पक्षों से जुड़ा होने के कारण स्थिति संवेदनशील होने लगी। आपसी बातचीत के दौरान कहासुनी शुरू हो गई और दोनों पक्षों में हल्की तनातनी भी देखी गई।
ग्रामीणों का कहना है कि जहां शिवलिंग मिला है वह जमीन पहले कोट के नाम से जानी जाती थी। जिस पर लंबे समय से एक पक्ष काबिज रहा है। इसी विवाद के मद्देनजर मौके पर अलीनगर थाने की पुलिस और एसडीएम अनुपम मिश्र ने पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल किया।
सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि कोई विवाद नहीं है। शिवलिंग को गांव के शिव मंदिर में स्थापित करा दिया गया है। वहां लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
ALSO READ – Chandauli News: अरविंद यादव हत्याकांड में शामिल 3 और आरोपी गिरफ्तार, शूटरों को भागने में की थी मदद