
Chandauli News: चंदौली जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सोमवार को 29 उपनिरीक्षकों (SI) का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। यह प्रशासनिक फेरबदल पुलिसिंग में दक्षता बढ़ाने और आम जनता को बेहतर सेवा प्रदान करने की दिशा में उठाया गया है।
कहां-कहां हुआ बदलाव?
स्थानांतरण लिस्ट के अनुसार, जिले के मुख्य थानों – अलीनगर, मुगलसराय, सकलडीहा, चकरघट्टा, बबुरी, चकिया, बलुआ, नौगढ़ और शहाबगंज – में तैनात दरोगाओं को दूसरी जगह भेजा गया है। कुछ को पुलिस लाइन से थानों पर और कुछ को थानों से पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया गया है।
क्यों किया गया यह फेरबदल?
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने स्पष्ट किया कि यह बदलाव दरोगाओं की कार्यक्षमता, आचरण, अनुभव और क्षेत्रीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। साथ ही, जिले में आगामी त्योहारी सीजन, सावन कांवड़ यात्रा और पंचायत उपचुनावों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने की दृष्टि से यह तबादला बेहद अहम माना जा रहा है।
देखिए ट्रांसफर लिस्ट –


ALSO READ – पीडीडीयू जंक्शन से 29.67 लाख रुपये के साथ युवक गिरफ्तार, मुरादाबाद से बंगाल लेकर जाने का था प्लान