Chandauli News: पार्टी में युवक पर फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के मानस नगर कॉलोनी में दारू पार्टी के दौरान फायरिंग और मारपीट की घटना के तीन वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को 28 जुलाई को रिंगरोड के पास से गिरफ्तारी किया गया। वहीं इस पूरे कांड का मुख्य आरोपी हरिओम वर्मा अभी भी पुलिस की गिरफ्ता से फरार है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल कुमार सिंह, मुगलचक, थाना अलीनगर, आनंद सिंह उर्फ गोलू, निवासी मालीपुर छितौना कैंप, थाना नगरा, जनपद बलिया, सौरभ सिंह उर्फ रिशू, निवासी शास्त्री कॉलोनी, थाना मुगलसराय के रूप में हुई है। इनके खिलाफ थाना अलीनगर में मुकदमा संख्या 321/205, धारा 115(2)/352/109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या था पूरा मामला
घटना 26-27 जुलाई की रात की है, जब मानस नगर कॉलोनी में पार्टी चल रही थी। पार्टी के दौरान राहुल यादव, रोहित मिश्रा, रोशू, आनंद सिंह उर्फ गोलू और हरिओम वर्मा आपस में झगड़ने लगे। उसी समय सुनील यादव नामक युवक वहां से बाइक पर गुजर रहा था और उसने सबको झगड़ा न करने की सलाह दी। सभी युवक शराब के नशे में थे, जिसके बाद हरिओम वर्मा ने सुनील यादव पर गोली चला दी। गोली उसके कंधे को छूते हुए निकल गई, जिससे उसकी जान बच गई।

मुख्य आरोपी अब भी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही अलीनगर पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस की सक्रियता के चलते तीन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, मुख्य फायरिंग आरोपी हरिओम वर्मा अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान जारी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अनंत कुमार भार्गव, गिरीशचंद्र राय, रामसिंह, हेड कांस्टेबल लालचंद्र यादव, राजेंद्र कुमार जायसवाल, कांस्टेबल दीपक यादव और शैलेंद्र यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।

ALSO READ – चंदौली में 29 सब-इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, SI शिवपूजन बिंद को मिली चंदौली थाने की कमान


Spread the love & Share it

One thought on “Chandauli News: पार्टी में युवक पर फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *