
Chandauli News: जीआरपी और आरपीएफ ने रविवार को पीडीडीयू जंक्शन पर खड़ी गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन से 29.67 लाख नकद बरामद किए। इस दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया गया। जीआरपी ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी। आयकर विभाग वाराणसी टीम के आने पर रुपये और पकड़े गए युवक को उनके हवाले कर दिया गया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सावन माह में यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर लगातार गश्त किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की सुबह जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम प्लेटफार्म संख्या एक पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान नांगल डैम से कोलकाता जा रही डाउन 12326 गुरुमुखी एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन में जांच के दौरान एक युवक बड़ा सा बैग लिए दिखा। वह टीम को देख कर घबराने लगा।
इस पर उसके बैग की जांच की गई तो उसमें नकदी मिली। पैसों के बारे में कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका। इस पर उसे उतार लिया गया। जीआरपी में लाकर पैसों की गिनती करने पर वह 29 लाख 66 हजार 630 रुपए मिले। पकड़े गए युवक की पहचान मफिजुल शेख निवासी रामपुर हाट, माझरी पाड़ा, संदिका बाजार, थाना मल्लापुर जिला बीरभूम, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह रुपये लेकर मुरादाबाद से बंगाल जा रहा था।
इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। आयकर विभाग की टीम के पहुंचने पर आरोपी और रुपये उनके हवाले कर दिए गए। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
छह सालों में बरामद हो चुके हैं 11 करोड़ रुपये
रिपोर्ट के अनुसार, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंकशन से छह सालों में 11 करोड़ से अधिक नकदी और 80 किलो से अधिक सोना बरामद हो चुका है। यहां 41.48 लाख की विदेशी मुद्रा भी मिल चुकी है। वहीं एक करोड़ के नकली नोट भी बरामद हो चुके हैं। लगभग डेढ वर्ष बाद फिर से इतने बड़े पैमाने पर नकदी बरामद हुई है।
- 20 जुलाई 2018 को दुरंतो एक्सप्रेस के ए-वन कोच से जीआरपी और आरपीएफ टीम ने दो करोड़ नकदी बरामद की थी। राजस्थान के गंगानगर निवासी नकदी को दिल्ली ले जा रहा था।
- 25 अक्तूबर को राजधानी एक्सप्रेस में 50 लाख दस हजार 840 रुपये बरामद हुए थे।
- 25 जनवरी 2020 को जीआरपी व आरपीएफ ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो की सीढ़ी से एक करोड़ 18 लाख रुपये नकदी के साथ एक को पकड़ा था।
- 31 जुलाई 2020 का स्थानीय रेलवे स्टेशन से आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम कटनी मध्य प्रदेश निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया। टीम ने उसके पास से 48. 50 लाख भारतीय रुपये के साथ अमेरिका, चीन, नेपाल, थाईलैंड सहित एक दर्जन देशों की लगभग 41.84 लाख रुपये मूल्य की करेंसी बरामद की थी।
- 8 मार्च 2021 को ब्रह्मपुत्र मेल से एक करोड़ रुपये मूल्य के दो दो हजार के नकली नोट बरामद किए थे।
ALSO READ – मुस्लिम समुदाय ने मंदिर के लिए दान कर दी एक बिस्वा जमीन, नींव खुदाई में मिला था शिवलिंग