Chandauli News: नारायणपुर पंप कैनाल के टूटे तटबंध की हुई मरम्मत, 250 एकड़ फसल हो गई थी बरबाद

Spread the love & Share it

Chandauli News: नियामताबाद विकासखंड के गोधना नईबस्ती के पास शनिवार की सुबह नरायनपुर पंप कैनाल की मुख्य नहर के टूटे तटबंध की मरम्मत रविवार को दिनभर होती रही। अधिशासी अभियंता ने बताया कि मरम्मत का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा।

जिले में सिंचाई के लिए नरायनपुर पंप कैनाल का निर्माण कराया गया है। इससे जनपद के किसानों के फसल की सिंचाई होती है। शुक्रवार की रात विभागीय कर्मचारियों ने मुख्य नहर में इतना अधिक पानी छोड़ दिया कि शनिवार की सुबह गोधना नईबस्ती गांव के पास मुख्य नहर का तटबंध ही टूट गया ।

इससे करीब ढाई सौ एकड़ फसल जलमग्न हो गई थी, घरों में भी पानी चला गया था। किसानों ने आरोप लगाया था कि इसकी सूचना देने के बाद भी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। जब गांव में पानी घुसने लगा तो ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। जिन्होंने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीडीडीयू नगर चकिया मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया।

घटना की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को हुई मौके पर तत्काल राहत और बचाव दल के साथ जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे सहित कई विभागों के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात तक स्थिति सामान्य हो गई। टूटे तटबंध की मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रवि शंकर मिश्रा, एसडीओ तृप्ति और जेई शॉनु कुमार, सुनील कुमार गुप्ता की देखरेख में मजदूर लगाए गए।

जेसीबी और ट्रैक्टर से मिट्टी लाकर तटबंध को भरने का कार्य चल रहा है। इस बाबत अधिशासी अभियंता रविशंकर मिश्रा ने बताया कि तटबंध के मरम्मत का कार्य चल रहा है देर रात तक यह पूरा हो जाएगा।

ALSO READ – पीडीडीयू जंक्शन से 29.67 लाख रुपये के साथ युवक गिरफ्तार, मुरादाबाद से बंगाल लेकर जाने का था प्लान


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *