
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को काशी की जनता को 2,255 करोड़ की लागत वाली 54 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी 16 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 38 का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का ब्योरा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है। सबसे बड़ी परियोजना चांदपुर से भदोही को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क है जो 266 करोड़ की लागत से बनी है। सड़क की लंबाई 35km है।
1638 करोड़ की लागत वाली 38 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को 51वें दौरे पर काशी आ रहे हैं। वह सेवापुरी में जनसभा करेंगे। साथ ही 1638 करोड़ की लागत वाली 38 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा जो 55 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने जा रहा है। एलटी कॉलेज में बनने वाली राजकीय लाइब्रेरी और बिजली के अंडरग्राउंड केबल से जुड़े कार्यों का शिलान्यास भी होगा।
16 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री 637 करोड़ की लागत वाली 16 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। चांदपुर से लोहता होकर भदोही को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क जनता को समर्पित करेंगे। सारनाथ स्थित केंद्रीय तिव्वती उच्च शिक्षा संस्थान परिसर में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का लोकार्पण भी होगा। इसका शिलान्यास भी पीएम मोदी ने ही किया था। 50 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज में 45 बेड भी रहेंगे।
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अगस्त के दौरे की तैयारियों को ध्यान में रखकर रविवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जनसभा स्थल सेवापुरी बनौली का निरीक्षण किया। सभा स्थल के भीतर और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावी योजना के लिए दिशा-निर्देश दिए।
बारिश को ध्यान में रखकर कार्यक्रम स्थल व पार्किंग स्थलों पर चेकर्ड प्लेट्स लगवाने के निर्देश दिए। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 5 हाइड्रोलिक क्रेन को तैनात कराने को कहा। उन्होंने कहा कि मंच और कार्यक्रम पंडालों को अधिक सुदृढ़ और जलरोधक बनाते हुए सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार करें।
इसकेअलावा कार्यक्रम स्थल के आसपास रहने वाले और कार्यरत समस्त व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन कराने और बैरिकेडिंग कार्य समय से पूरा कराने को कहा। निर्देशित किया कि रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर उसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।
सीएम योगी भी सोमवार को पीएम के आगमन से पहले तैयारियों की समीक्षा करने वाराणसी पहुंचे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर जाकर वहां की तैयारियों का ब्लूप्रिंट देखेंगे। इसके बाद वे विभिन्न परियोजनाओं का जमीनी निरीक्षण करेंगे। सेवापुरी के बनौली क्षेत्र, जहां पीएम मोदी की जनसभी प्रस्तावित है, वहां की तैयारियों को भी वे करीब से परखेंगे।
ALSO READ – वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, PM मोदी के आगमन की परखेंगे तैयारियां