Varanasi News: वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, PM मोदी के आगमन की परखेंगे तैयारियां

Spread the love & Share it

Varanasi News

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 51वें काशी दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सावन के तीसरे सोमवार को वाराणसी पहुंचे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी कार्यक्रम स्थलों की व्यवस्थित समीक्षा करेंगे।

कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण
सीएम योगी सबसे पहले पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर जाकर वहां की तैयारियों का ब्लूप्रिंट देखेंगे। इसके बाद वे विभिन्न परियोजनाओं का जमीनी निरीक्षण करेंगे। सेवापुरी के बनौली क्षेत्र, जहां पीएम मोदी की जनसभी प्रस्तावित है, वहां की तैयारियों को भी वे करीब से परखेंगे।

सीएमयोगी पीडब्ल्यूडी की विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। सर्किट हाउस में वाराणसी के साथ ही आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दो अगस्त को प्रस्तावित पीएम के दौरे से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वहां से लौटने के बाद सीएम सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन मंगलवार को पीएम के जनसभा स्थल सेवापुरी बनौली गांव का दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री मंडल स्तर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक भी करेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी द्वारा लोकार्पित और शिलान्यास किए जाने वाले परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।

संगठन के साथ बैठक और जनसभा की रणनीति
बैठक में 2 अगस्त को होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा की रूपरेखा, जनसंपर्क अभियान की समीक्षा और भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारियां तय की जाएंगी।

बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन
समीक्षा और निरीक्षण के बाद सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर विशेष रुद्राभिषेक भी करेंगे। इससे पहले वे काल भैरव मंदिर के दरबार में मत्था भी टेकेंगे।

ALSO READ – वाराणसी में श्रद्धालुओं की चेन उड़ाने वाला तमिलनाडु का गैंग,13 महिलाएं और 3 पुरुष गिरफ्तार


Spread the love & Share it

One thought on “Varanasi News: वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, PM मोदी के आगमन की परखेंगे तैयारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *