
Varanasi News: वाराणसी के गोदौलिया क्षेत्र में श्रद्धालुओं की चेन उड़ाने वाला तमिलनाडु का गैंग शनिवार रात दशाश्वमेध पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार 13 महिलाएं और तीन पुरुष लहरतारा स्थित ओम शिव पेइंग गेस्ट हाउस में चार दिनों से टिके थे। शनिवार को तमिलनाडु की प्रेममिला और सोनभद्र की गीता देवी की चेन कटी तो इंस्पेक्टर विजय शुक्ला ने सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पीछा किया तो उनके ठिकाने का पता चल गया।
बदमाशों के पास से सोने की छह चेन, चांदी की दो जोड़ी पायल, छह कटर, एक लाख 400 रुपये और तीन मोबाइल बरामद हुए। एडीसीपी सरवणन टी ने एसीपी डा. अतुल अंजान त्रिपाठी की टीम की पीठ थपथपाई और 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की। कहा कि तमिलनाडु के मूल बदमाश हाल में हुगली में रहने लगे हैं।
दो अलग रास्तों से भागे बदमाश, लेकिन बच नहीं पाए
शनिवार सुबह नौ बजे महिला के गले से सोने की चेन काटी गई। पुलिस को भनक लगी तब तक गिरोह की महिलाएं, पुरुष दो समूह में अलग-अलग रास्ते भागे। एक समूह सोनारपुरा, रमापुरा के रास्ते महमूरगंज पहुंचा, जबकि दूसरा समूह त्रिपुरा भैरवी ललिता घाट के रास्ते महमूरगंज पहुंचा।
गेस्ट हाउस में बनाकर रखा था ठिकाना
पूरा गैंग महमूरगंज में आटो रिजर्व कर ओम शिव पेइंग गेस्ट हाउस जा पहुंचे। पुलिस बदमाशों से तेज चली और बदमाशों के भागने के संभावित मार्गों पर लगे सावन सुरक्षा के अतिरिक्त कैमरे को खंगाला तो बदमाशों की शिनाख्त हो गई और सभी गेस्ट हाउसे से पकड़े गए। बदमाशों के खिलाफ पहले से चोरी, चेन स्नेचिंग के छह केस दर्ज हैं।
ये बदमाश हुए गिरफ्तार
तमिलनाडु के त्रिचिरापली का लोगेश्वरन, सत्याशीलन, पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी राजू नायडू, रेणू स्वामी, सुधा मुदल्या, मंजू स्वामी, शकीला बानो, सविता, रेखा स्वामी, चंचल मुदल्या, मुन्नी वर्मा, बबली राव, शान्ता स्वामी, गोइंदी, जयंती सिंह, मारी राव है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, एसएसआइ सुनील गुप्ता, दारोगा अनुजमणि तिवारी, अभिषेक त्रिपाठी, विजय कुमार चौधरी, अजितेश कुमार चौधरी, विशाल विक्रम सिंह, रामस्वरूप सिंह, विजय सिंह, आनन्द प्रकाश, सुरेश तिवारी, हरिशंकर सिंह, सोनी पांडेय, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, राजन सिंह, सचिन राव, देवेन्द्र प्रताप सिंह, संजीत कुमार, देवेन्द्र यादव, संजय यादव, चंद्रप्रकाश यादव, धनराज आदि शामिल रहे।
ALSO READ – मुस्लिम पक्ष ने मंदिर के लिए दान कर दी एक बिस्वा जमीन, नींव खुदाई में मिला था शिवलिंग