
Chandauli News: चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के मानस नगर कॉलोनी में हुई फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी हरिओम वर्मा उर्फ गोलू को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने रिंग रोड कुरहना के पास से दबोचते हुए उसके पास से एक देशी पिस्टल (.32 बोर), एक खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
घटना 26-27 जुलाई की रात की है, जब अलीनगर थाना क्षेत्र की मानस नगर कॉलोनी में कुछ युवक आपस में विवाद में उलझे हुए थे। इसी दौरान सुनील यादव नाम का युवक अपनी बाइक से वहां से गुजर रहा था। उसने झगड़ा कर रहे युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन यह कोशिश उसे महंगी पड़ गई। मौके पर मौजूद हरिओम वर्मा उर्फ गोलू, जो उस समय नशे में था, उसने सुनील यादव पर फायरिंग कर दी। गोली सुनील के कंधे को छूती हुई निकल गई और वह बाल-बाल बच गया।
तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार
घटना के संबंध में अलीनगर थाने में प्राथमिकी संख्या 321/205 दर्ज की गई थी। पुलिस ने पहले ही इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी हरिओम वर्मा लगातार फरार चल रहा था।
चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) की निगरानी में गठित टीम ने हरिओम को रिंग रोड कुरहना के पास से दबोच लिया।
ALSO READ – पार्टी में युवक पर फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार