
Chandauli News: चंदौली जनपद में राजनीतिक हलचल उस समय तेज हो गई जब समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग से मुलाकात की और अपनी सुरक्षा वापस लिए जाने पर गंभीर सवाल उठाए।
पूर्व विधायक ने सीधे शब्दों में अपनी हत्या की साजिश की आशंका जताई और कहा कि यदि उनके साथ कोई घटना घटती है, तो उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
सुरक्षा हटाए जाने से चिंतित पूर्व विधायक
मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि पिछले दिनों बिना किसी पूर्व सूचना के उनके साथ तैनात पुलिस गनर को हटा लिया गया है। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि धीना पुलिस द्वारा उनके लाइसेंसी असलहों की जांच भी कराई जा रही है, जिसकी जानकारी उन्हें विश्वस्त सूत्रों से मिली है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब वह एक पूर्व विधायक और वर्तमान में विपक्षी दल के सक्रिय नेता हैं, तो आखिर उनकी सुरक्षा किस आधार पर हटाई गई?
मेरे प्रतिद्वंद्वी मेरी जान के लिए खतरा
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि उनके विरोधी बेहद प्रभावशाली हैं और अतीत में उनके साथ कई राजनीतिक टकराव हो चुके हैं। उन्होंने धानपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि- कुछ दिन पहले धानपुर में भी एक व्यक्ति की सुरक्षा हटाकर उसकी हत्या कर दी गई। क्या मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ होने वाला है?
राजनीतिक कारणों से हो रहा उत्पीड़न?
मनोज सिंह का कहना है कि वह विपक्षी दल से हैं और निरंतर जनहित के मुद्दे उठाते रहते हैं, जिससे सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों से उनका सीधा टकराव होता है। ऐसे में सुरक्षा हटाना कहीं न कहीं राजनीतिक दबाव या बदले की कार्रवाई प्रतीत होती है।
मांगा लिखित आश्वासन
पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी से कहा कि- यदि मेरे साथ कोई हिंसक या आपराधिक घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने जिलाधिकारी से इस संबंध में लिखित आश्वासन भी मांगा कि उनकी जान को कोई खतरा नहीं है और आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने दिया भरोसा
जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पूर्व विधायक को आश्वस्त किया कि वे पुलिस अधीक्षक से इस विषय में विस्तार से जानकारी लेंगे और सकारात्मक कदम उठाएंगे।
ALSO READ – Chandauli News: दो दिन से लापता था युवक, चकिया के जंगल में मिली लाश