वकीलों के बीच उठक-बैठक लगाने वाले IAS रिंकू सिंह का लखनऊ ट्रांसफर, क्या था पूरा मामला?

Spread the love & Share it

IAS Rinku Singh transferred

IAS Rinku Singh transferred: शाहजहांपुर में वकीलों के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने वाले IAS अधिकारी रिंकू सिंह राही को शासन ने ट्रांसफर कर दिया है। इस घटना के बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश (लखनऊ) से संबद्ध (IAS Rinku Singh transferred) कर दिया है।

रिंकू सिंह राही मंगलवार को ही शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में SDM पद का कार्यभार संभालने पहुंचे थे। लेकिन उसी दिन उनकी एक सार्वजनिक कार्रवाई और प्रतिक्रिया ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया।

क्या है पूरा मामला?

29 जुलाई को तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते समय रिंकू सिंह ने परिसर की दीवार पर पेशाब करता एक व्यक्ति देखा। पूछताछ में पता चला कि वह व्यक्ति एक स्थानीय वकील का मुंशी है। इस पर SDM ने मौके पर ही उसे डांटा और सजा के तौर पर उठक-बैठक लगवाने का आदेश दिया।

तभी उन्हें जानकारी मिली कि परिसर में पहले से ही वकीलों का धरना चल रहा है। जैसे ही वकीलों को मुंशी से उठक-बैठक करवाने की बात पता चली, उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। मामला गर्माता देख रिंकू सिंह ने मौके की स्थिति को शांत करने के लिए स्वयं वकीलों के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाना शुरू कर दिया, यह कहते हुए कि इसमें कोई शर्म की बात नहीं है।

VIRAL VIDEO

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अफसर की कार्यशैली और निर्णय को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

सरकार की कार्रवाई

इस घटना के 24 घंटे के भीतर शासन की ओर से स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया गया। आदेश के अनुसार, IAS रिंकू सिंह को जनहित में वर्तमान पद से हटाते हुए राजस्व परिषद, लखनऊ से संबद्ध किया गया है। इसका आशय स्पष्ट है कि सरकार ने इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया और त्वरित निर्णय लिया।

कौन हैं रिंकू सिंह राही?

IAS रिंकू सिंह राही 2022 बैच के अधिकारी हैं और मूल रूप से अलीगढ़ के निवासी हैं। एक सामान्य परिवार से आने वाले रिंकू सिंह ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल में पूरी की और आगे बढ़े।

IAS रिंकू सिंह के पिता एक आटा चक्की चलाते थे। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई स्कॉलरशिप पर की। 2008 में PCS परीक्षा पास कर प्रशासनिक सेवा में आए। 2021 में UPSC पास कर IAS बने। रिंकू सिंह अपने सादगीपूर्ण और अनुशासित स्वभाव के लिए रिंकू सिंह चर्चित रहे हैं, लेकिन शाहजहांपुर में हुई यह घटना उनके करियर का एक विवादास्पद अध्याय बन गई है।

ALSO READ – 2 अगस्त को वाराणसी आ रहे PM मोदी, 2,255 करोड़ की 54 विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात


Spread the love & Share it

One thought on “वकीलों के बीच उठक-बैठक लगाने वाले IAS रिंकू सिंह का लखनऊ ट्रांसफर, क्या था पूरा मामला?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *