
PsyConnect: PsyConnect ने अपनी दो वर्षों की यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस मौके पर संस्था ने नई सामाजिक पहल की शुरुआत कर एक नई दिशा में कदम रखा है। PsyConnect के CEO शुभम धाकड़, जो Atal Incubation Centre (AIC), BHU से इनक्यूबेटेड हैं, ने 27 जुलाई 2025 को इस पहल की विधिवत शुरुआत की।
शुरुआत मालवीय चाइल्ड वेलफेयर सेंटर से
इस अभियान की शुरुआत वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर स्थित मालवीय चाइल्ड वेलफेयर सेंटर से की गई, जहां PsyConnect की टीम ने दौरा किया और बच्चों के साथ समय बिताया। इस टीम में तुलिका, जीविका, नंदिनी, युक्ति, मानवेंद्र और डॉ. अक्षत शामिल रहे। टीम का नेतृत्व राहुल सिंह (Ph.D. शोधकर्ता, IMS, BHU) ने किया।
पहल के उद्देश्य
- इस नई पहल के अंतर्गत, NGO या चैरिटेबल फाउंडेशन में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता (Mental Health Awareness) फैलाना
- Psycho-education के ज़रिए बच्चों को उनके मनोवैज्ञानिक विकास के बारे में जानकारी देना
- Skill Development से बच्चों की क्षमता को निखारना है
PsyConnect का मानना है कि हर बच्चा खास होता है, और उसकी शिक्षा औऱ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान उसकी व्यक्तिगत विशेषताओं के अनुरूप रखा जाना चाहिए।
पैन इंडिया विस्तार की योजना
यह अभियान अब एक स्थानीय पहल न रहकर, एक पैन इंडिया मिशन का रूप ले चुका है। इसकी अगली कड़ी 2 अगस्त को दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसके बाद यह कार्यक्रम देश के अन्य राज्यों में भी विस्तारित किया जाएगा।
संस्थापकों की सोच
CEO शुभम धाकड़ ने कहा- हमारा सपना है कि देश का हर बच्चा न केवल शिक्षित हो, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त हो। हमें समाज के उन वर्गों के साथ खड़ा होना है, जिन्हें सही समय पर सही समर्थन की ज़रूरत है।
PsyConnect की प्रतिबद्धता
PsyConnect शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव लाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। यह पहल केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनने की दिशा में बढ़ रहा है।
ALSO READ – आठवीं शताब्दी की है चकिया के लतीफशाह में मिली मूर्ति, जानिए क्या है इस मूर्ति में खास