चंदौली में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन: CMO कार्यालय पर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट और अभद्र व्यवहार का आरोप

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले में अधिवक्ताओं और स्वास्थ्य विभाग के बीच तनाव एक बार फिर खुलकर सामने आया है। संयुक्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और इसके बाद जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग से मुलाकात कर सीएमओ कार्यालय में भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।

क्या है पूरा मामला?
संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सीएमओ कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है और वहां कार्यरत कुछ कर्मचारी पैसे लेकर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करते हैं।
सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह ने बताया कि बुधवार को अधिवक्ता विनोद सिंह अपने भतीजे के साथ एक मामले को लेकर CMO कार्यालय पहुंचे थे, जहां कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।

CMO पर कार्रवाई न करने का आरोप
अधिवक्ताओं का आरोप है कि जब इस घटना की शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. युगल किशोर राय से की गई, तो उन्होंने कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा अधिवक्ताओं को ही जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया।

डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ने आरोप लगाया कि सीएमओ कार्यालय के कुछ कर्मचारी लंबे समय से पैसे लेकर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाते आ रहे हैं, लेकिन उन पर कभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

डीएम से की शिकायत
प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम चंद्रमोहन गर्ग से मुलाकात की और उन्हें पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी दी। अधिवक्ताओं ने गंभीर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बार एसोसिएशन व्यापक आंदोलन करेगा।

विरोध प्रदर्शन में विनय सिंह, शमशुद्दीन अंसारी, चंदन सिंह, हरेंद्र सिंह, राकेशरत्न तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।

ALSO READ – जमीन विवाद की पंचायत में मारी थी गोली, एक की मौत, रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार


Spread the love & Share it

One thought on “चंदौली में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन: CMO कार्यालय पर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट और अभद्र व्यवहार का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *