Chandauli News : मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से युवक की मौत, गांव में शोक का माहौल

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News : चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत करजरा गांव में बुधवार रात एक युवक की मोबाइल चार्जिंग के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय छोटू बनवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार सहित गांव में शोक का माहौल है।

चार्जिंग के दौरान करंट लगने से हादसा
परिवार के अनुसार, छोटू रोज की तरह सोने से पहले मोबाइल चार्ज कर रहा था। इसी दौरान अचानक करंट लग गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन तत्काल उसे देखने पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर
छोटू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता राजेंद्र बनवासी खेती से जुड़े हैं और पहले से ही आर्थिक तंगी में जीवन यापन कर रहे हैं। बेटे की अचानक मृत्यु से परिवार मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका है।

मृतक छोटू खेती-किसानी में पिता का हाथ बंटाता था और पढ़ाई के साथ-साथ घर की जिम्मेदारियों को निभा रहा था। सूचना मिलने पर धीना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह घटना करेंट लगने से मौत होने का प्रतीत हो रही है।

ALSO READ – : जंगल में ट्रैक्टर जोताई रोकने गई वन टीम पर हमला, सरकारी वाहन जलाने की कोशिश, 27 पर केस


Spread the love & Share it

One thought on “Chandauli News : मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से युवक की मौत, गांव में शोक का माहौल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *