
Chandauli News: चंदौली जिले के चकिया तहसील अंतर्गत कर्मनाशा नदी में नहाते समय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान वाराणसी के गोदौलिया निवासी 45 वर्षीय दिलीप तिवारी के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है।
लतीफ शाह मजार दर्शन को आया था परिवार
जानकारी के अनुसार, दिलीप तिवारी अपने परिवार के साथ चकिया क्षेत्र स्थित लतीफ शाह मजार पर चादर चढ़ाने आए थे। उनके साथ पत्नी , सास के अलावा चार अन्य परिवार को लोग मौजूद थे। परिवार ऑटो से चकिया पहुंचा था। जब परिजन मजार पर चादर चढ़ाने गए, तब दिलीप और उनकी पत्नी नदी के पास ही रुक गए। इसी दौरान उन्होंने कर्मनाशा नदी में स्नान किया, लेकिन कुछ ही देर में गहराई का अंदाज़ न लग पाने के कारण वह पानी में डूब गए।
स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे
घटना के बाद नदी किनारे मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। चकिया कोतवाल अर्जुन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की गई। कुछ देर की मशक्कत के बाद दिलीप का शव नदी से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने शव को संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया की मर्चरी में भिजवाया। कोतवाल अर्जुन सिंह के अनुसार, शव का पोस्टमार्टम परिजनों की तहरीर के आधार पर कराया जाएगा। फिलहाल प्राथमिक जांच के अनुसार यह एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है।
ALSO READ – चंदौली में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन: CMO कार्यालय पर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट और अभद्र व्यवहार का आरोप