
Chandauli News: मुगलसराय थाना क्षेत्र के मलोखर गांव में बुधवार को तेज रफ्तार पीएसी के वाहन की चपेट में आने से महारौरा गांव निवासी रेणु कुमारी (30) पत्नी संतोष कुमार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक महिला को कैंसर था जो अपने पति के साथ दवा लेकर घर लौट रही थी।
रेणु अपने पति के साथ बाइक से बनारस से दवा लेकर ससुराल लौट रही थीं। इसी दौरान मलोखर गांव के पास तेज रफ्तार पीएसी की गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में रेणु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार पति बाल-बाल बच गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने हादसे पर नाराजगी जताई और इस मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग की।
इस मार्ग पर वाहनों की तेज गति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ने बताया कि पीएसी की गाड़ी से हुई सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हुई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है।