Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर 29.33 लाख रुपये कैश के साथ दो गिरफ्तार

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर बुधवार रात रेलवे सुरक्षा बल (RPF), राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और CIB की संयुक्त टीम ने ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को करीब ₹29.33 लाख नकद के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सावन माह में सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत की गई।

पैदल पुल पर हुई चेकिंग, झोले में मिली नकदी
बुधवार रात रेलवे स्टेशन के पुल पर चेकिंग के दौरान सुरक्षा टीम को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए, जिनके पास एक भारी झोला और एक ब्राउन रंग का बैग था। पूछताछ में उन्होंने कहा कि बैग में खाने-पीने का सामान है। लेकिन टीम को शक हुआ और जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें ₹29,33,150 नकद मिले।

पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने कैश के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पुष्पेंद्र कुमार, निवासी बादशाहपुर, जनपद जौनपुर, आशीष कुमार मिश्रा (37 वर्ष), निवासी कंधरपुर, प्रयागराज बताया। दोनों ने बताया कि वे वाराणसी से हंडिया लौट रहे थे, लेकिन कैश की स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके।

आयकर विभाग को सौंपी गई जांच
सूचना मिलते ही आयकर विभाग वाराणसी की टीम को मौके पर बुलाया गया। सहायक निदेशक (जांच) उत्सव पांडेय खुद आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पहुंचे और नकदी की गिनती कराई गई। पूरी रकम को कानूनी प्रक्रिया के तहत आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।

इस संयुक्त ऑपरेशन में RPF प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, उप निरीक्षक अमरजीत दास, अर्चना मीणा, आरक्षी पवनेश कुमार सिंह, अजय पाल, GRP प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, संदीप राय, विनोद यादव व अन्य अधिकारी शामिल रहे।

क्या है ‘ऑपरेशन सतर्क’?
‘ऑपरेशन सतर्क’ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाया जाने वाला एक विशेष अभियान है, जो संवेदनशील त्योहारों, राजनीतिक या धार्मिक अवसरों के दौरान स्टेशन और ट्रेनों में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाता है।

ALSO READ – चंदौली में पांच शस्त्र लाइसेंस धारकों पर कार्रवाई की तैयारी, पुलिस ने निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी


Spread the love & Share it

2 thoughts on “Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर 29.33 लाख रुपये कैश के साथ दो गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *