चंदौली में पांच शस्त्र लाइसेंस धारकों पर कार्रवाई की तैयारी, पुलिस ने निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले में गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त लाइसेंसधारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने ऐसे पांच शस्त्रधारकों की लिस्ट जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग को भेजी है, जिन पर असलहों के बल पर रौब झाड़ने या आपराधिक कृत्य करने के आरोप है। रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन जल्द ही इन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

थानों से मांगी गई रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक ने पहले सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र में लाइसेंसधारी व्यक्तियों की आपराधिक छवि और लंबित मुकदमों की रिपोर्ट मांगी थी। इस क्रम में प्राप्त जानकारियों के आधार पर 5 ऐसे नाम चिन्हित किए गए जो लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग कर रहे थे या उनके खिलाफ गंभीर आरोप दर्ज हैं।

इन पांच लाइसेंस धारकों के खिलाफ दर्ज हैं ये मामले-
  • चंद्रभूषण सिंह (महुजी गांव, थाना कंदवा)
  • आरोप: हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।
  • नवनीत सिंह (घोसवा, थाना कंदवा)
  • आरोप: असलहे से लोगों को धमकाने के मामले में केस दर्ज।
  • सूरज सिंह (घोसवा, थाना कंदवा)
  • आरोप: असलहे के गलत उपयोग में नाम आया है।
  • रमेश यादव (पचखरी गांव, थाना सकलडीहा)
  • मामला: इनके लाइसेंसी हथियार से पुत्र संदीप यादव ने आत्महत्या की थी।
  • महेंद्र यादव (सुढ़ना गांव, थाना कंदवा)
  • आरोप: कई आपराधिक मामलों में लिप्त हैं।

शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग पर जीरो टॉलरेंस नीति
एसपी आदित्य लांग्हे ने स्पष्ट कहा कि जिनके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड हैं और जो लोग लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग कर समाज में भय फैलाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही इन मामलों पर निर्णय लेकर लाइसेंस रद्द करने की अधिसूचना जारी की जा सकती है।

क्या कहता है कानून?
भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत यदि कोई व्यक्ति लाइसेंसी हथियार का गलत इस्तेमाल करता है, अपराध में शामिल होता है या उसके हथियार से किसी की जान जाती है, तो प्रशासन को पूरा अधिकार है कि उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए।

ALSO READ – Chandauli News: प्रसव के दौरान आदिवासी महिला की मौत, ग्राम प्रधान ने चंदा इकट्ठा कर करवाया अंतिम संस्कार


Spread the love & Share it

One thought on “चंदौली में पांच शस्त्र लाइसेंस धारकों पर कार्रवाई की तैयारी, पुलिस ने निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *