
Chandauli News (पीडीडीयू नगर): एसपी आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार को 30 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए DM चंद्रमोहन गर्ग के पास रिपोर्ट भेजी है। इसमें सभी ऐसे लाइसेंस धारक हैं, जिनपर विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
इसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिचरन सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, सैयदराजा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन इम्तियाज खां उर्फ पप्पू, सैयदराजा के ही पूर्व चेयरमैन शंकर प्रसाद जायसवाल और छात्रनेता सिराजुद्दीन सहित 30 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त हो सकते हैं।
चंदौली थाने से एक, सैयदराजा से 8, मुगलसराय थाने से 7, धीना थाने से 4, धानापुर थाने से 3. नौगढ़ थाने से 6 और चकरघट्टा थाने से 2 शस्त्र लाइसेंस धारकों का आपराधिक इतिहास होने के चलते एसपी ने डीएम को असलहों के निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजा है। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि सभी असलहा धारकों के विरुद्ध दर्ज आपराधिक मुकदमों को संज्ञान में लेते हुए यह रिपोर्ट भेजी गई है। सभी मामलों में अब डीएम स्तर से प्रक्रिया के तहत लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
लिस्ट में सबसे ज्यादा सैयदराजा और मुगलसराय थाने के लोग
सैयदराजा थाना से इन 8 लोगों का नाम
- भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिचरन सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, नि. मझवार, थाना चंदौली
- महताब खां उर्फ राजू, हसरत मुहानी नगर
- यार मुहम्मद, गांधीनगर
- विजय कुमार, दिनदयाल नगर
- पूर्व चेयरमैन शंकर प्रसाद जायसवाल, गांधीनगर
- श्याम सुंदर सिंह, हलुआ
- श्याम विलास सिंह, जेवरियाबाद
- पूर्व चेयरमैन इम्तियाज खां उर्फ पप्पू, हसरत मुहानी नगर
थाना मुगलसराय
मुकेश गुप्ता, नई सट्टी, श्याम तिवारी, रौना, धर्मराज यादव, मलोखऱ, रामकृत यादव, सहजौर, मेराज अहमद, बहादुरपुर, सिराजुद्दीन, सकुराबाद, महेंद्र सिंह
थाना धीना से अनिल कुमार सिंह, बरहन, कर्णवीर सिंह, इमिलिया, अजातशत्रु, जनौली, अभय कुमार सिंह, कुशहां
थाना धानापुर
कृष्णा सिंग, हिंगुत्तरगढ़, राजेश कुमार सिंह, कवलपुरा, मनोज कुमार सिंह, अमरा
थाना नौगढ़
राहुल सिंह, शमशेरपुर, दिनकर सिंह, बोझ, नवल किशोर सिंह, उदितपुर, विनोद कुमार यादव, सुर्रा, राजेन्द्र प्रसाद, मरवटिया, राजीव कुमार सिंह, शमशेरपुर
थाना चकरघट्टा
रामउग्र सिहं, देवदत्तपुर, कमालाकान्त बाबू, जयमोहनी