
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। यह दौरा श्रावण मास और रक्षाबंधन पर्व से ठीक पहले होने जा रहा है। पीएम मोदी इस दौरान ₹2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, पेयजल, स्वच्छता, पर्यटन और स्मार्ट बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
जनसभा से पहले सौगातों की झड़ी
प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा सेवापुरी के बनौली (कालिका धाम) गांव में आयोजित की जाएगी, जहां 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। पीएम दिव्यांगजनों और वृद्धों को सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे और देशभर के 9.70 करोड़ किसानों के खातों में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त के रूप में ₹20,500 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर करेंगे। इसमें काशी के 2.21 लाख किसान भी लाभान्वित होंगे।
लोकार्पण की 14 परियोजनाएं कुल ₹565.35 करोड़ की हैं, जिनमें प्रमुख हैं-
- वाराणसी-भदोही मार्ग का 4-लेन चौड़ीकरण (₹269.10 करोड़)
- हरदत्तपुर में रेलवे ओवरब्रिज (₹42.22 करोड़)
- 8 कच्चे घाटों का पुनर्विकास (₹22 करोड़)
- महामना कैंसर अस्पताल में रेडिएशन मशीन व रोबोटिक यूनिट (₹73.30 करोड़)
- वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में 53 विद्यालयों की मरम्मत (₹7.89 करोड़)
- 47 ग्रामीण पेयजल योजनाएं (₹129.97 करोड़)
- डॉग केयर सेंटर, खेल स्टेडियम, मंदिर विकास, घाटों का सौंदर्यीकरण आदि शामिल हैं।
भविष्य की नींव रखने वाले 38 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी ₹1618.10 करोड़ की लागत वाली 38 नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें शामिल हैं:
- राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (₹85.72 करोड़)
- दालमंडी मार्ग का चौड़ीकरण (₹215.88 करोड़)
- स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन और अंडरग्राउंड केबलिंग (₹881.56 करोड़)
- सारनाथ, रामनगर, ऋषिमंदवी में सिटी फैसिलिटी सेंटर (₹5.38 करोड़ प्रति केंद्र)
- लमही में मुंशी प्रेमचंद स्मृति संग्रहालय (₹11.82 करोड़)
- 24 घाटों का जीर्णोद्धार, गंगा जल शोधन, पार्क और फूड स्ट्रीट निर्माण
- स्मार्ट कार पार्किंग, जिला पुस्तकालय, पशु अस्पताल, हरित पार्क, डॉग सेंटर और स्कूल पुनरुद्धार जैसी परियोजनाएं
PM मोदी का 51वां काशी दौरा
बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने जानकारी दी कि यह प्रधानमंत्री मोदी का 51वां काशी दौरा होगा। प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद पीएम हेलीकॉप्टर से सेवापुरी के बनौली जनसभा स्थल जाएंगे।
काशी को फिर मिली विकास की रौशनी
बीजेपी ने दावा किया है कि मोदी सरकार ने वाराणसी और पूर्वांचल के विकास की जो गति तय की है, वह अभूतपूर्व है। जनसभा स्थल पर वीआईपी, महिलाएं, किसान, दिव्यांगजन, मीडिया और प्रबुद्ध वर्ग के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 से ज्यादा होर्डिंग्स, स्वागत तोरण और सजावट की जा रही है।
किसान और आमजन केंद्र में
प्रधानमंत्री के इस दौरे में किसानों, दिव्यांगों, विद्यार्थियों और नागरिकों को सीधे लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं शामिल हैं, जिससे यह दौरा केवल विकास का प्रतीक नहीं बल्कि जनकल्याण की दिशा में एक ठोस कदम भी है।
ALSO READ – 31 साल बाद मुलायम सिंह को मिली कोठी खाली कराने का आदेश, किराया जानकर हो जाएंगे भौचक्के