
August 2025 Festivals: बाढ़ के बीच श्रद्धालुओं के लिए अगस्त 2025 खास धार्मिक महत्त्व भी लेकर आया है। 5 अगस्त से 28 अगस्त तक एक के बाद एक पुत्रदा एकादशी, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, हरतालिका तीज जैसे व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे।
प्रमुख तिथियाँ
- 5 अगस्त: पुत्रदा एकादशी और मंगला गौरी व्रत
- 9 अगस्त: रक्षाबंधन (इस बार भद्रा नहीं, पूरा दिन शुभ)
- 16 अगस्त: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
- 26 अगस्त: हरतालिका तीज
- 27 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गणेश उत्सव की शुरुआत)
- 28 अगस्त: ऋषि पंचमी
विशेष बात यह है कि रक्षाबंधन पर 29 साल बाद समसप्तक योग, 10 शुभ योग बन रहे हैं और भद्रा या पंचक का कोई दोष नहीं है। यानी पूरे दिन राखी बांधना शुभ रहेगा।
रक्षा सूत्र से लेकर ऋषियों तक की पूजा
- पुत्रदा एकादशी और हरतालिका तीज परिवार के सुख-सौभाग्य के लिए
- जन्माष्टमी पर मध्यरात्रि पूजन
- गणेश चतुर्थी पर घरों में गणपति स्थापना
- ऋषि पंचमी पर सप्तऋषियों की पूजा और पितरों का तर्पण
- ये सभी व्रत-त्योहार धार्मिक रूप से शुभ फलदायक और आत्मिक शुद्धि के प्रतीक माने जाते हैं।
ALSO READ – 29 साल बाद रक्षाबंधन पर बन रहा दुर्लभ संयोग, नहीं लगेगा भद्रा, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त