चंदौली में ‘हर घर नल-जल योजना’ का 80% काम पूरा, मार्च 2026 तक हर घर तक पहुंचेगा पानी

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले में चल रही 1200 करोड़ रुपये की बहुप्रतीक्षित ‘हर घर नल-जल योजना’ अब तेज रफ्तार पकड़ चुकी है। जल निगम, ग्रामीण शाखा के अनुसार, योजना से जुड़े 80% निर्माण कार्य जुलाई 2025 तक पूरे किए जा चुके हैं। जिले के कुल 2.25 लाख घरों में से अब तक 1.20 लाख घरों में नल कनेक्शन द्वारा पेयजल पहुंचाया जा चुका है।

गांव-गांव में दिख रहा प्रगति का असर

जिले की 734 ग्राम पंचायतों को पेयजल सुविधा से जोड़ने के लिए 2021 में शुरू की गई यह योजना अब ग्रामीण क्षेत्रों में धरातल पर दिखने लगी है।
टांडाखुर्द, समुदपुर, सरौली जैसे गांवों में पानी की टंकियां पूरी हो चुकी हैं।
सोनबरसा में घरों में कनेक्शन मिल चुके हैं, हालांकि टंकी का काम अभी शेष है।
महमदपुर गांव में टंकी निर्माण अंतिम चरण में है।

सकलडीहा ब्लॉक के आलमपुर, सरोई, पटपरा, जलालपुर, जीवनपुर, कुछमन, केशवपुर सहित कई गांवों में पाइपलाइन बिछाने और टंकी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

चार फर्मों को सौंपी गई है निर्माण की जिम्मेदारी

शासन की ओर से योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए चार प्रमुख निर्माण कंपनियों को जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि शुरुआत में लार्सन एंड टूब्रो और वेलस्पन जैसी कंपनियां पीछे हट गई थीं। अब ईस्ट इंडिया कंपनी, ऑयन एक्सचेंज, जीए इंफ्रा और एचएफसीएल पर जिम्मेदारी है कि मार्च 2026 तक शेष कार्यों को पूरा करें।

अधिकारियों ने तय किया डेडलाइन

जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन अमित रघुवंशी ने बताया कि अब तक करीब 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करें, ताकि योजना से जुड़ा हर परिवार लाभान्वित हो सके।

योजना का उद्देश्य

हर घर नल-जल योजना’ केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन के अंतर्गत आती है, जिसका उद्देश्य 2026 तक देश के सभी ग्रामीण घरों में नल द्वारा शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। चंदौली जिले में इस योजना से ना सिर्फ जल संकट दूर होगा, बल्कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिलाओं के जीवन स्तर में भी सुधार आने की संभावना है।

ALSO READ – Bihar Election 2025: बिहार में अब नहीं चलेगा नीतीश मॉडल ? BJP के चेहरे की मांग तेज, सर्वे में जनता का मूड चौंकाने वाला!


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *