Chandauli News: भारी बारिश के चलते चंदौली में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सविन कुमार ने सोमवार शाम को एक आधिकारिक आदेश जारी किया।

जारी आदेश के अनुसार, चंदौली जिले के सभी परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय, मान्यता प्राप्त निजी स्कूल, सभी बोर्ड के सरकारी व गैर-सरकारी संस्थान जो नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक संचालित हैं, वे 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को पूर्णतः बंद रहेंगे।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए लिया गया है। लगातार बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलभराव, फिसलन और रास्तों की खराब स्थिति देखी गई है, जिससे बच्चों के स्कूल आने-जाने में जोखिम बढ़ गया था।

फिलहाल यह आदेश केवल नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों के लिए लागू किया गया है। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं को लेकर कोई नया निर्देश जारी नहीं किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन आगे का निर्णय ले सकता है।

ALSO READ – चंदौली में ट्रेन से शराब तस्करी का भंडाफोड़, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *