
Chandauli News: चंदौली के नियामताबाद अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधन गांव के समीप स्थित निजी अस्पताल में रविवार रात एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में अभी तक परिजनों के तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस आगी की कार्रवाई करेगी।
परिजनों के अनुसार, मृतक महिला लक्ष्मीना की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें रेफर करने की बात कही थी। लेकिन कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है।
उनका कहना है कि समय पर सही इलाज नहीं मिलने के कारण ही लक्ष्मीना की जान गई। सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और मामले की जानकारी ली।
इस घटना के दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस परिजनों की ओर से तहरीर का इंतजार कर रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ – चंदौली में ‘हर घर नल-जल योजना’ का 80% काम पूरा, मार्च 2026 तक हर घर तक पहुंचेगा पानी