
Chandauli News: चंदौली जिले की पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने सोमवार को एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई में दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों में एक महिला भी शामिल है। यह गिरोह लंबे समय से ट्रेन के माध्यम से बिहार में शराब की तस्करी कर रहा था।
पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे लोको कॉलोनी के पास इन तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा। उनके पास से 25 लीटर विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹50,000 आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जयराम कुमार, निवासी गया, बिहार, किरण देवी, निवासी पटना, बिहार के रूप में की गई है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे शराब को ट्रेनों के ज़रिए उत्तर प्रदेश से लाकर बिहार के अलग अलग जिलों में सप्लाई करते हैं, जहां पूर्ण शराबबंदी लागू है। इससे उन्हें मोटा मुनाफा होता है।
अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम को इनपुट मिली थी कि कुछ तस्कर ट्रेन से अवैध शराब लेकर बिहार रवाना होने की फिराक में हैं। टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए लोको कॉलोनी के पास दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
नेटवर्क की हो रही जांच
संयुक्त टीम अब आरोपियों के पूरे नेटवर्क की पड़ताल में जुट गई है। आशंका है कि इस तस्करी गिरोह में कई और लोग शामिल हैं, जो ट्रेन से शराब की अवैध आपूर्ति को अंजाम देते हैं।
गौरतलब है कि बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब की तस्करी लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर तस्कर रेल, बस और निजी वाहनों से शराब पहुंचाने की कोशिश करते हैं। चंदौली और मिर्जापुर ऐसे तस्करी रूट्स में शामिल हैं, जहां से गुजरने वाली ट्रेनों का गिरोह दुरुपयोग करता है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। नेटवर्क की पहचान होते ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में विनोद कुमार मिश्र – थाना प्रभारी, अलीनगर, पंकज कुमार सिंह, शम्भूनाथ, संजू – पुलिस स्टाफ, मिथिलेश कुमार सिंह, रशीदा बानो, विशाल आनंद – आरपीएफ ने मुख्य भूमिका निभाई।
ALSO READ – तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड पर फंसा मामला, क्या हो सकती है सजा?