
Cloudburst in Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने की भीषण घटना सामने आई, जिससे गंगोत्री धाम और इसके समीपवर्ती मुखवा गांव सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। खीर गाड़ और अन्य नाले उफान पर आ गए हैं और तेज बहाव के साथ मलबा निचले इलाकों में फैल गया है।
तेज बारिश के बाद आसमान से बरपा कहर
रविवार रात भारी बारिश के चलते हर्षिल घाटी के कई हिस्सों में नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया। बादल फटने के बाद खीर गाड़ नाले में आई बाढ़ ने सबसे पहले गंगोत्री हाईवे से सटे क्षेत्रों को चपेट में लिया। वीडियो और तस्वीरों में घरों, दुकानों और खेतों को नुकसान पहुंचते देखा जा सकता है।
रेस्क्यू मिशन तेज
घटना की सूचना मिलते ही उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, और आईटीबीपी की टीमें घटनास्थल पर रवाना की गईं। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि,
“ITBP की 3 टीमें और NDRF की 4 यूनिट्स तुरंत मौके पर भेज दी गई हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।”
ITBP की 16 सदस्यीय टीम फिलहाल धराली पहुंच चुकी है और मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को “बेहद दुखद और पीड़ादायक” बताया और लगातार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क में रहने की जानकारी दी। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा-
धराली में हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुखद है। राहत व बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF और जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटे हैं। ईश्वर से सभी प्रभावितों की कुशलता की प्रार्थना करता हूँ।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री धामी से बात कर हालात का जायजा लिया और हरसंभव केंद्रीय मदद का भरोसा दिया है।
जनता से अपील: नदी किनारे जाने से बचें
जिला प्रशासन ने इलाके के सभी निवासियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे नदियों और नालों से दूर रहें। स्थानीय स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही रिलीज किए गए हाई अलर्ट के तहत ग्रामीणों को ऊंचाई वाले स्थानों पर शरण लेने को कहा गया है।
हिमाचल प्रदेश भी अलर्ट पर
इस आपदा के बीच हिमाचल प्रदेश भी भारी बारिश से बेहाल है। 310 से ज्यादा सड़कें बंद हो चुकी हैं और मंडी जिले में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य में भी लगातार चेतावनी जारी की जा रही है।
ALSO READ – पूर्व राज्यपाल Satyapal Malik का निधन: जानिए, छात्र नेता से जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल तक का राजनीतिक सफर