
Chandauli News: अलीनगर थाना क्षेत्र की भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह की कार बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में रिंग रोड पर संदहा (वाराणसी) के पास भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में कार में सवार कांस्टेबल वीर बहादुर (26) की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। वहीं चौकी प्रभारी अमित सिंह, उनकी पत्नी रितु सिंह, डेढ़ वर्षीय पुत्री अन्वी और एक अन्य यात्री सोनू पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
गांव लौटते वक्त हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार चौकी प्रभारी अमित सिंह दो दिन पहले ड्यूटी के दौरान महेवा गांव के पास वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें पांच दिन का बेड रेस्ट दिया था। इसी दौरान वह बुधवार को अपने परिवार और साथी कांस्टेबल वीर बहादुर के साथ प्रतापगढ़ स्थित पैतृक गांव लौट रहे थे।
लेकिन वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा के पास तेज़ रफ्तार में आ रही एक दूसरी कार से उनकी गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया। यहां इलाज के दौरान कांस्टेबल वीर बहादुर की मौत हो गई। वह अंबेडकर नगर के निवासी थे और इस साल नवंबर में उनकी शादी तय थी। परिवार में शादी की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही थीं, लेकिन अब यह खुशी मातम में बदल गई है।
विभाग में शोक, परिवार में कोहराम
कांस्टेबल वीर बहादुर की असमय मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। वहीं अमित सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
ALSO READ- चंदौली को मिलेगा मॉडर्न बहुमंजिला विकास भवन, झांसी गांव में एक छत के नीचे होंगे सभी विभाग