
Chandauli News: पंडित कमलापति संयुक्त जिला चिकित्सालय की पैथोलॉजी विभाग में 24 घंटे खून के जांच की सुविधा शुरू हो गई है। इसके संचालित होने से मरीजों को अब इमरजेंसी में भी ब्लड की जांच करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही मरीजों और तीमारदारों के पैसों के साथ समय की भी बचत होगी।
जिला अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में प्रतिदिन 400 मरीजों की जांच सुबह 8 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होती थी, लेकिन अब खून की जांच 24 घंटे होगी। पहले जहां इमरजेंसी में मरीज को जांच करने के लिए बाहर जाना पड़ता था। इससे मरीजों और उनके तीमारदारों को अधिक पैसों के साथ समय भी ज्यादा खर्च करना पड़ता था।
इसके लिए स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। वह अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इलाज कराने आए मरीजों ने बताया कि इस नई व्यवस्था से बड़ी राहत मिली है। रात में उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। जिला अस्पताल में ही खून की जांच हो जाएगी। एक मरीज के साथ आए तीमारदार ने कहा कि ज्यादातर सड़क दुर्घटना में घायल व अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को मजबूरी में ब्लड जांच के लिए बाहर जाना पड़ता था।
बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय चंदौली के प्रधानाचार्य, – डॉ अमित सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल के पैथोलॉजी में जांच की व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर दी गई हैं। रात्रि में भी खून की जांच हो सकेगी, ताकि मरीजों को जांच के लिए परेशान ना होना पड़े।
ALSO READ – Railway Jobs : 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में बम्पर भर्ती, बिना परीक्षा सीधी मेरिट से चयन!