चंदौली को मिलेगा मॉडर्न बहुमंजिला विकास भवन, झांसी गांव में एक छत के नीचे होंगे सभी विभाग

Spread the love & Share it

Chandauli News
Image Soure_Hindustan

Chandauli News: सकलडीहा विकास खंड के झांसी गांव में अत्याधुनिक बहुमंजिला विकास भवन बनेगा। साथ ही एक ही छत के नीचे कई विभागों का कार्यालय स्थापित होगा। इसके लिए दो बीघा जमीन चिह्नित की गई है। डीएम चन्द्रमोहन गर्ग और सीडीओ आर जगत साईं की पहल पर चिह्नित जमीन पर साफ सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है। लंबे समय से चल रहे विभिन्न विभागों को शीघ्र ही बहुमंजिला भवन बनकर तैयार मिलेगा। इससे जिले का विकास तेजी से होगा। वहीं फरियादियों को इधर-उधर दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे।

वाराणसी से अलग होकर चंदौली 1997 में जिला बना। जिले की 28 साल के स्थापना में कलक्ट्रेट को छोड़कर विकास भवन, डीपीआरओ, डीडीओ ऑफिस, पीडी मत्स्य, जिला बाल विकास परियोजना, जिला दिव्यांग कार्यालय, आबकारी सहित विभिन्न दर्जनों विभागों के कार्यालय की स्थापना भूमि के अभाव में नहीं हो पायी है।

इससे कार्यालय जगह-जगह किराए के मकान में कार्यालय संचालित हैं। बीते 17 जुलाई को कलक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीडीओ कार्यालय समेत करीब चार दर्जन से ज्यादा विभागों का आवासीय और अनावासीय भवन निर्माण के लिए जल्द जमीन तलाशने का निर्देश डीएम को दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गया था।

डीएम और सीडीओ की तत्परता से ब्लॉक क्षेत्र के झांसी में करीब दो बीघा में बहुमंजिला विकास भवन बनाने की कवायद तेज हो गया है। जल्द ही एक छत के नीचे सभी विभागों की आफिस निर्मित करने का कार्य शुरू हो जाएगा। इससे शहरवासियों को विभिन्न विभागों के कार्यालय को खोजने या चक्कर लगाने से निजात मिलेगा।

झांसी के चिन्हित भूमि पर बाउंड्री कराए जाने के लिए विकास खंड अधिकारी विजय सिंह, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय और सचिव प्रिया मौर्या के नेतृत्व में प्रधान प्रतिनिधि की ओर से साफ-सफाई करा दी गयी है। जल्द ही विकास भवन का निर्माण शुरू कराया जाएगा।

ALSO READ – चंदौली जिला अस्पताल में अब 24 घंटे मिलेगी ब्लड जांच की सुविधा, इमरजेंसी मरीजों को बड़ी राहत


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *