Chandauli News: आटा मिल में मशीन फटने से मजदूर की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र के करवत स्थित एक आटा मिल में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। फैक्ट्री में काम कर रहे 42 वर्षीय मजदूर मुख्तार की मशीन फटने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक आजमगढ़ का निवासी था और बीते 15 वर्षों से इस मिल में कार्यरत था।

घटना के समय मिल में कई मजदूर काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मशीन में अचानक तेज धमाका हुआ और वहीं रखा एक पत्थर मुख्तार के ऊपर गिर पड़ा, जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। विस्फोट की आवाज सुनते ही आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।

लापरवाही की आशंका
मुख्तार के परिजनों का आरोप है कि मिल प्रबंधन ने उन्हें केवल “एक्सीडेंट” की सूचना देकर गुमराह किया, जबकि उस समय तक मुख्तार की मौत हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार, सूचना मिलने के बाद जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्हें मृतक से मिलने नहीं दिया गया।

मुख्तार अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गया है – 18 वर्षीय नेहा, 7 वर्षीय नैंसी और 5 वर्षीय कुनाल। परिवार अब मिल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहा है और मृतक के बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित मुआवजे की मांग कर रहा है।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना पर क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी और मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे परिजनों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। मृतक के भाई ने बताया कि उन्हें मिल प्रबंधन या प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि रात 12 बजे किसी अन्य व्यक्ति से घटना की सूचना मिली, तब जाकर वे मौके पर पहुंचे।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों की शिकायतों को भी संज्ञान में लिया गया है।

ALSO READ – चंदौली को मिलेगा मॉडर्न बहुमंजिला विकास भवन, झांसी गांव में एक छत के नीचे होंगे सभी विभाग


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *