
Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बिजली विभाग में कार्यरत एक जूनियर इंजीनियर (JE) की पत्नी को एक निजी होटल में संदिग्ध अवस्था में पकड़े जाने के बाद मामला तलाक की नौबत तक पहुंच गया। यह घटना अब स्थानीय चर्चा का केंद्र बन गई है।
पति को था शक
सूत्रों के अनुसार, जेई साहब की पत्नी पिछले कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी। इस दौरान उसकी एक पुराने परिचित से नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। पति को पत्नी के व्यवहार में बदलाव महसूस हुआ और उसके चरित्र पर शक हुआ। संदेह को पुख्ता करने के लिए जेई ने नौकरी से छुट्टी ली और पत्नी पर निगरानी शुरू की।
होटल में रंगे हाथों पकड़े गए
लंबी निगरानी के बाद आखिरकार जेई ने मुगलसराय के एक निजी होटल में अपनी पत्नी को एक पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद जेई ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी, और घटना की जानकारी कोतवाली थाने तक पहुंची।
पंचायत में हुआ फैसला
थाने में दोनों पक्षों की उपस्थिति में कई घंटों तक पंचायत चली। थानाध्यक्ष गगन राज सिंह के अनुसार, मामले को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने की कोशिश की गई। पंचायत की मौजूदगी में जेई ने पत्नी से तलाक लेने का निर्णय लिया।
मायके में रह रही थी पत्नी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से संबंधों में तनाव था। पत्नी अपने मायके में ही रह रही थी, और उसी दौरान पुराने मित्र से संबंध प्रगाढ़ हो गए थे। यह विवाद अब वैवाहिक संबंध टूटने तक पहुंच गया है।
पुलिस की नजर, कानूनी कार्रवाई से इनकार नहीं
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास किया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यदि कोई पक्ष कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन देता है, तो उचित कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
ALSO READ – घर में सोते-सोते चली गई युवक की जान, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से गांव में सनसनी