
Chandauli News: मुगलसराय पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर जीटीआर ब्रिज के पास से रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से दो मोवाइल व एक कार बरामद हुई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी रही।
सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने मामले की जानकारी दी। बताया कि रेलवे ठेकेदार दीपक सिंह घंटी ने पांच अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर आरोपित पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुगलसराय कोतवाली में 19, अलीनगर में तीन व बलिया में एक मुकदमा दर्ज है।
सीओ पीडीडीयू नगर ने बताया कि पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी निवासी दीपक सिंह रेलवे में ठेकेदार हैं। उन्होंने तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि कुछ दिनों से चहरिया थाना दुर्गावती जिला कैमूर विहार व हाल पता सुभाषनगर निवासी राकेश कुमार सिंह डब्बू उनसे लगातार रंगदारी मांग रहा है।
रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। जान के खतरा देखते हुए सात जुलाई को राकेश सिंह के खाते में 5.50 लाख रुपये भेज दिया। इसके बाद भी डब्बू रुपये के लिए दबाव बनाने लगा। बोला कि कुछ और दे दो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा फिर ठेकेदार ने 28 जुलाई को 50 हजार रुपये उसके खाते में भेज दिया। इसके बाद आरोपित ने पैंतरा बदल दिया और अब दूसरे रूप में धन लेने का मन बना लिया।
आरोपित ने ठेकेदार से गाड़ी का ईएमआइ जमा करने के लिए कहा। दो अगस्त को न्यू सेंट्रल कालोनी स्थित ठेकेदार के यहां आकर आरोपित ने कर्मियों को भी धमकाया था। चार अगस्त को फोन कर ठेकेदार को धमकी तो उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया।
कर्ज का धन मांगने पर दोस्ती में आई दरार
राकेश सिंह के बड़े भाई गुड्डू सिंह ने वीडियो प्रचलित कर आरोप लगाया कि कर्ज का पैसा मांगने पर उसके भाई को फंसाया जा रहा है। छह सात साल पहले भाई राकेश और दीपक सिंह पार्टनरशिप में रेलवे में ठेकेदारी का काम करते थे। उस समय उनके भाई ने अपने एक परिचित से एक करोड़ रुपये लेकर दीपक सिंह को कर्ज दिया था। वहीं रुपये मांगने पर उनके भाई को फंसाया गया है। ठेकेदार दीपक सिंह ने बताया कि कर्ज देने की बात निराधार है। आए दिन धमकी दी जा रही थी।
ALSO READ – 190 सालों से प्रकृति की मार झेल रहा उत्तरकाशी! जानिए उत्तरकाशी में आई अब तक की 10 बड़ी आपदाएं