
Chandauli News: बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावार पुलिस चौकी अंतर्गत महगांव में बुधवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब 32 वर्षीय युवक की घर में सोते वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बबलू चौहान पुत्र मंचू चौहान के रूप में हुई है। घटना के बाद से ही परिवार और पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
नींद से नहीं उठा बबलू
बबलू देर शाम घर के अंदर सो रहा था। जब काफी देर तक वह नहीं उठा तो पत्नी राखी देवी ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। घबराई पत्नी ने शोर मचाया और परिजन तुरंत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बबलू तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। मजदूरी कर के पूरे परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी पत्नी राखी देवी मूल रूप से वाराणसी के नारायनपुर की निवासी है और वर्तमान में गर्भवती है। बबलू एक पुत्र और एक पुत्री का पिता था। पति की आकस्मिक मौत से दुखी राखी बार-बार बेहोश हो जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही कैलावार चौकी प्रभारी राजेश सिंह मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
थानाध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ- रामचरितमानस पर फंस गए Swami Prasad Maurya, अब वाराणसी कोर्ट ने दिया मुकदमे का आदेश