
Chandauli News: जिले की सैयदराजा पुलिस ने शनिवार को रेलवे ओवरब्रिज के पास से एक शादी-ठगी गिरोह की दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन महिलाओं ने गुजरात के एक युवक से शादी का झांसा देकर दो लाख रुपये हड़प लिए और शादी के अगले ही दिन फरार हो गईं।
ऐसे रची गई ठगी की पटकथा
मामला 15 जुलाई 2025 का है। गुजरात के बनास कांठा जिले के धनेरा निवासी मंगा भाई को शादी का लालच देकर सैयदराजा बुलाया गया। इस योजना में शामिल बिहार के भभुआ निवासी माया देवी ने खुद को दुल्हन के रूप में पेश किया, जबकि उसकी सहयोगी मुन्नी उर्फ मुनिया देवी ने दुल्हन की मां बनने का नाटक किया।
इसके अलावा, माया का खुद को भाई बताने वाला लालू और उसका साथी प्रदीप भी इस ठगी का हिस्सा थे। 11 जुलाई को आरोपियों ने शादी के नाम पर मंगा भाई से दो लाख रुपये ले लिए और उसी शाम उसकी शादी माया से करा दी।
शादी के अगले दिन हुआ खेल
12 जुलाई की रात 10 बजे मंगा भाई, माया को लेकर गुजरात लौटने निकले ही थे कि हाईवे पर लालू और प्रदीप ने गाड़ी रुकवा ली। दोनों ने गाली-गलौज करते हुए माया को अपने साथ ले लिया। हैरानी की बात यह रही कि माया बिना विरोध किए, मुस्कुराते हुए उनके साथ चली गई।
पीड़ित को हुआ धोखे का अहसास
इस घटना के बाद मंगा भाई को समझ आया कि यह शादी महज एक ठगी थी। उन्होंने तुरंत सैयदराजा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जांच में जुटी पुलिस ने शनिवार को माया देवी और फर्जी मां बनी मुन्नी देवी को रेलवे ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल गिरोह के दो अन्य आरोपी, लालू और प्रदीप, फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष विंदेश्वर प्रसाद पांडेय, संतोष कुमार यादव, रामप्यारे चौधरी और श्रिया मिश्रा शामिल रहे।
ALSO READ – Chandauli News: बारिश से जर्जर मकान ढहा, पिता-पुत्र की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत