अमेठी न्यूज: पहील पत्नी को तलाक नहीं दे रहा था पति, दूसरी पत्नी ने गुस्से में काट दिया प्राइवेट पार्ट

Spread the love & Share it

अमेठी न्यूज

अमेठी न्यूज: दूसरी पत्नी ने अपने ही पति को पहले नशीला पदार्थ खिलाया, फिर चाकू से हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। गंभीर रूप से घायल पति को परिजनों ने जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पहली पत्नी से तलाक का था विवाद
जानकारी के अनुसार, घायल अंसार अहमद ने करीब 14 वर्ष पहले सबीतुल नामक महिला से पहली शादी की थी। संतान न होने पर पहली पत्नी की सहमति से मार्च 2025 में उसने नाजनीन बानो से दूसरी शादी की। लेकिन शादी के बाद नाजनीन लगातार अंसार पर पहली पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रही थी, जबकि अंसार ऐसा करने के पक्ष में नहीं था।

वारदात की रात का घटनाक्रम

सोमवार देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि नाजनीन ने अंसार को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में उसने चाकू से अंसार के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया और उसे काट डाला। वारदात के बाद नाजनीन मौके से फरार हो गई। परिजनों ने पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आई। घटना के समय पहली पत्नी सबीतुल अपने मायके में थी।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलने पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष राघवेंद्र यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए। कुछ घंटों बाद पुलिस ने फरार नाजनीन को हारीमऊ गांव से गिरफ्तार कर लिया, जो कचनाव से लगभग 60 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने बताया कि अंसार का परिवार संयुक्त है लेकिन वह अलग घर में रहता है। अंसार विदेश में नौकरी करता था और कुछ समय पहले ही घर लौटा था।

इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी को यकीन नहीं हो रहा कि नाजनीन जैसी दिखने में शांत महिला इतनी खौफनाक हरकत कर सकती है। वहीं पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे सिर्फ तलाक का विवाद ही नहीं, बल्कि अन्य निजी कारण भी हो सकते हैं। मामले की जांच जारी है।

ALSO READ – बिहार वोटर लिस्ट से 65 लाख नाम गायब! सुप्रीम कोर्ट में ECI का बड़ा खुलासा


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *