
Chandauli News: चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। बिल्डिंग मैटेरियल के कारोबारी मनोज गोंड (50) ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर पत्नी, बेटी और ससुर पर घर उजाड़ने का आरोप लगाते हुए तमंचे से खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सुबह पत्नी से हुआ विवाद
मृतक मनोज गोंड कैली रोड पर रहते थे और केशवपुर में उनकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। सोमवार सुबह पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। विवाद के बाद उन्होंने अपने स्मार्टफोन से एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें पत्नी, बेटी और ससुर को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। वीडियो रिकॉर्ड करने के कुछ ही मिनट बाद उन्होंने तमंचे से खुद के सिर में गोली मार ली।
गोली की आवाज से दहला इलाका
गोली चलने की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मनोज की मौत हो चुकी थी। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दुकान के पास लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना पाकर सदर कोतवाल संजय सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। इसके बाद एएसपी अनंत चंद्रशेखर, सीओ देवेंद्र कुमार और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
पारिवारिक विवाद माना जा रहा कारण
एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। मृतक के मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया वीडियो बरामद कर लिया गया है और उसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच जारी है।
ALSO READ- मुंबई से लौटे शख्स की ट्रेन हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम