
Chandauli News: चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र स्थित तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। धीना थाना क्षेत्र के पसाई गांव निवासी 52 वर्षीय प्रेम नारायण शर्मा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, प्रेम नारायण शर्मा मुंबई में कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। इन दिनों वे घर आए हुए थे और सोमवार को ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन से अपने मामा से मिलने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के काली महाल जा रहे थे। सुबह वे तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन का इंतजार करने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर इंतजार करते समय अचानक वे एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर सकलडीहा कोतवाल अतुल कुमार और पीआरबी 112 टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के बड़े पुत्र लवकुश ने बताया कि उनके पिता परिवार के बेहद जिम्मेदार और मेहनती व्यक्ति थे।
प्रेम नारायण शर्मा अपने पीछे पत्नी प्रभावती देवी, बड़े पुत्र लवकुश और छोटे पुत्र मनीष को छोड़ गए हैं। हादसे के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ALSO READ – बिहार वोटर लिस्ट से 65 लाख नाम गायब! सुप्रीम कोर्ट में ECI का बड़ा खुलासा