Chandauli News: 20 साल से फरार चोरी का मास्टरमाइंड, गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दो दशकों से कानून से बचता फिर रहा एक शातिर वारंटी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। 20 साल पुराने इस मामले में आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) और धारा 83 सीआरपीसी के तहत संपत्ति कुर्की की कार्रवाई तक हो चुकी थी, लेकिन वह लगातार पुलिस और अदालत की पकड़ से बच रहा था।

2004 का संगीन मामला

गिरफ्तार अभियुक्त कैलाश यादव (43 वर्ष), पुत्र स्व. श्यामू यादव, मूल निवासी ग्राम खुरहुजा, थाना बबुरी, पर 2004 में मु.अ.सं. 399/2004, धारा 457/380/411 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। उस पर रात में घर में घुसकर चोरी करने, चोरी की संपत्ति रखने और अन्य गंभीर अपराधों के आरोप हैं। वर्ष 2005 से वह फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चल रहा था। रविवार सुबह प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह के नेतृत्व में टीम को सूचना मिली कि कैलाश यादव ग्राम कटेसर, थाना मुगलसराय में अपने नए मकान में छिपा है। सुबह करीब 7:05 बजे दबिश दी गई और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

ALSO READ – वीडियो बनाकर कारोबारी ने तमंचे से खुद को मारी गोली, पत्नी-बेटी-ससुर पर लगाए गंभीर आरोप

गिरफ्तारी में पुलिस टीम की भूमिका

गिरफ्तारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार (चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी), कांस्टेबल अभिषेक यादव और कांस्टेबल अमित कुमार यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे फरार अपराधियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। अब पुलिस उसके पुराने आपराधिक नेटवर्क और संभावित साथियों की भी जांच कर रही है, ताकि पुराने मामलों में भी नए सुराग जुटाए जा सकें।

ALSO READ – वोट चोरी पर हंगामा, अखिलेश यादव बैरिकेडिंग फांद गए, देखिए Viral Video


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *