
Chandauli News: चंदौली जिले में सदर कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में मवेशियों को मुक्त कराया है। पुलिस ने सोमवार को इलिया मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा, जिसमें 43 भैंस और 20 पड़वा ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने इलिया मोड़ पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि बिहार से अवैध तरीके से मवेशी लाकर कानपुर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई और एक संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोककर तलाशी ली।
ट्रक से भरे मिले मवेशी
तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक के अंदर भैंसों और पड़वों को अमानवीय तरीके से ठूंसकर भरा मिला। मौके पर मौजूद दो व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जाकिर, निवासी विनौली थाना क्षेत्र, बागपत और मोहम्मद रिहान, निवासी बुढ़ाना थाना क्षेत्र, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई।
कानपुर-उन्नाव ले जाकर होती है तस्करी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिहार से भैंस और पड़वा खरीदकर कानपुर और उन्नाव के स्लॉटर हाउस में ऊंचे दाम पर बेचते हैं। इस धंधे से उन्हें मोटा मुनाफा होता है। पुलिस को शक है कि इनके पीछे एक बड़ा तस्करी गिरोह सक्रिय है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस पूरी कार्रवाई में कोतवाल संजय कुमार सिंह, देवेंद्र बहादुर सिंह, रावेंद्र सिंह और विजय गौड़ शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना देते हुए ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।
ALSO READ – बाबा कीनाराम जन्मोत्सव की तैयारियां तेज़: DM-SP ने मठ और मेला स्थल का किया निरीक्षण