Chandauli News: बाबा कीनाराम जन्मोत्सव की तैयारियां तेज़: DM-SP ने मठ और मेला स्थल का किया निरीक्षण

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चहनिया क्षेत्र के रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 426 वें जन्मोत्सव समारोह को लेकर तैयारियों शुरू हो गई है। सोमवार को डीएम चन्द्र मोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे ने मठ परिसर, मेला स्थान आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान जन्मोत्सव को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। अघोराचार्य बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव हर साल बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल भी 22 से 24 अगस्त तक बाबा कीनाराम का महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

इस क्रम में सोमवार को बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को लेकर जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मठ परिसर, मेला स्थान आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बिजली संबंधति समस्या दूर करने, जलनिगम विभाग को जगह जगह पेयजल की आपूर्ति, लोकनिर्माण को धाम तक क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत करने का निर्देश दिया। इसके अलावा साफ सफाई के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कहीं।

उन्होंने एसडीएम को विशेष रूप निगरानी रखने का निर्देश दिया। डीएम कहा तीन दिवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के पहले सभी अधूरे कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। इस दौरान एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर, सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी मौजूद रहीं।

ALSO READ – डिप्टी सीएम के दो वोटर आईडी, उम्र भी अलग! तेजस्वी के आरोप पर विजय सिन्हा की सफाई


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *