
Chandauli News: चंदौली जिले के चर्चित जिम संचालक अरविंद यादव हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी सतीश पटेल (22 वर्ष), पुत्र प्रेमनाथ पटेल, निवासी सिकटिया परशुरामपुर को GRP बैरक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के समय आरोपी के पास से एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तारी के बाद सतीश पटेल ने पुलिस को बताया कि वह हत्या की घटना के दिन घटनास्थल पर मौजूद था, लेकिन उसने गोली नहीं चलाई। उसके मुताबिक, हत्या में इस्तेमाल हुआ तमंचा और कारतूस घटना के दिन भी उसके पास ही थे। सतीश ने बताया कि रोहित यादव ने उसे काजू को दुकान पर बुलाया, वहां से दोनों मोटरसाइकिल से अरविंद यादव के घर पहुंचे, लेकिन अरविंद घर पर नहीं मिला। इसके बाद वे जिम पहुंचे, जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार, चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी, हेड कांस्टेबल अरविन्द यादव, कांस्टेबल अभिषेक कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।
ALSO READ – Fatehpur Tomb Controversy: फतेहपुर में 500 साल पुराने मकबरे पर क्यों मचा बवाल? जानिए पूरी कहानी