
Chandauli News: चकिया तहसील के इलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है। यह कार्रवाई 13 अगस्त की सुबह 7:10 बजे पशु चिकित्सालय के पास की गई, जहां से पुलिस ने एक बोलेरो वाहन को रोककर जांच की और उसमें लदे पशुओं को मुक्त कराया।
पुलिस ने मौके से बिहार के कैमूर भभुआ जिले के रहने वाले 30 वर्षीय सद्दाम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ इलिया थाने में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला
थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पता चला कि सद्दाम कुरैशी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। चकिया थाने में उस पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क और पुराने मामलों की भी पड़ताल कर रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर गोवंश तस्करी और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्रनाथ सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
ALSO READ – नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, शादी के दो महीने बाद फंदे से लटकता मिला शव