
Chandauli News: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत मैनाताली गांव में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब 21 वर्षीय नवविवाहिता कोमल का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला। महज दो महीने पहले शादी के बंधन में बंधी कोमल की इस तरह की मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया।
कोमल मूल रूप से बिहार के बाढ़ जिले की रहने वाली थी। उसकी शादी करीब दो महीने पहले छपरा के मूल निवासी रोहित सिंह से हुई थी। रोहित डीडीयू जंक्शन पर वेंडरिंग का काम करता है। यह उसकी दूसरी शादी थी। पहली पत्नी शादी के कुछ दिन बाद ही जेवर और सामान लेकर फरार हो गई थी।
सुबह वाराणसी घूमने का था प्लान
बुधवार सुबह रोहित ने पत्नी कोमल से कहा कि तैयार रहना, वाराणसी घूमने चलेंगे। कोमल ने हामी भी भर दी। रोहित रोज़ की तरह स्टेशन गया और कुछ देर बाद घर लौटा तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने खिड़की से झांका तो उसके होश उड़ गए। कमरे के अंदर कोमल का शव फंदे से झूल रहा था।
पुलिस और मोहल्ले में मचा हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही मुगलसराय कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
पुलिस शुरुआती जांच में आत्महत्या के एंगल पर विचार कर रही है, लेकिन नवविवाहिता की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
ALSO READ – Chandauli News: दो बाइकों की टक्कर में महिला की मौत, पति की हालत गंभीर