Chandauli News: चंदौली में 23 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला, 15 नामी कंपनियां करेंगी भर्ती

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के युवाओं के लिए खुशखबरी है। बेरोजगारों को नौकरी के सुनहरे अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 23 अगस्त 2025 को राजकीय आईटीआई परिसर, रेवसा में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई रेवसा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा, जिसमें लगभग 15 नामी कंपनियां मौके पर ही अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य

जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मेले में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले सेवायोजन विभाग के पोर्टल http://rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण के अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियां

मेले में क्वेसकार्प इंडिया प्रा. लि., टाटा मोटर्स, गीगा कार्पसोल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, शिवशक्ति बायो फर्टिलाइजर, ऐडिको प्रा. लि. (धूत ट्रांसमिशन), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), विजन इंडिया प्रा. लि. समेत करीब 15 बड़ी कंपनियां मौजूद रहेंगी। ये कंपनियां विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगी।

शैक्षिक योग्यता और पात्रता

इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा, आईटीआई और कौशल विकास मिशन के किसी भी ट्रेड के उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

जरूरी दस्तावेज साथ लाना होगा

अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा और 4 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। साथ ही सुबह 10 बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है।

यह रोजगार मेला न केवल चंदौली के युवाओं के लिए बल्कि आसपास के जिलों के अभ्यर्थियों के लिए भी करियर बनाने का सुनहरा मौका साबित हो सकता है।

ALSO READ – नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, शादी के दो महीने बाद फंदे से लटकता मिला शव


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *