
Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा चौराहे पर मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, केराकत थाना क्षेत्र के छितौना गांव निवासी शिवपूजन कुशवाहा (50) और उनकी पत्नी इंद्रावती देवी (46) मंगलवार को मोपेड से कमालपुर से लौट रहे थे। गुरेरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दंपती सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान इंद्रावती देवी ने दम तोड़ दिया, जबकि शिवपूजन कुशवाहा को सिर, हाथ और सीने में गंभीर चोटें आने के कारण वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतका के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। परिजनों के अनुसार, शिवपूजन अपनी बेटी के घर मजीदहां गांव आए थे। किसी काम से वे कमालपुर गए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया।
READ ALSO – बीएचयू के तेलगु विभाग के प्रोफेसर ने एचओडी पर कराया हमला, पुलिस मुठभेड़ में एक गिरफ्तार