
Varanasi News: रामनगर थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा इलाके में मां और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देखने वाले 10 साल के मासूम सूरज शर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूरज सोमवार से लापता था। मां ने ही रामनगर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार की रात 11 बजे सूरज का शव बावनबीघा स्थित झाड़ी से बरामद किया गया।
पुलिस ने सूरज की हत्या के आरोप में रात 12 बजे मुठभेड़ के बाद गोलघाट के फैजान को गिरफ्तार कर लिया है। फैजान के दाहिने पैर में गोली लगी है। रामनगर थाने की पुलिस के मुताबिक, फैजान ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस को बताया है कि वह सूरज की मां सोना शर्मा से प्रेम करता था। सोमवार को सूरज ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था इसलिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा के रहने वाली सोना शर्मा ने सोमवार की सुबह रामनगर थाने में तहरीर दी थी। उसका आरोप था कि बेटा सूरज शर्मा लापता है। खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने संदेह के आधार पर मां के कथित प्रेमी और गोलाघाट निवासी फैजान पर निगरानी बढ़ाई। सीसी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने फैजान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। डीसीपी काशी गौरव बंशवाल ने बताया कि फैजान ने कबूला कि सूरज की गला दबाकर हत्या के बाद शव को बावनबीघा स्थित झाड़ी में फेंका था।
फैजान की निशानदेही पर रात 11 बजे क्षेत्र के बावनबीघा से सूरज का शव बरामद कर लिया गया। शव बरामदगी के दौरान ही आरोपी फैजान ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और फायरिंग करके भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके जवाबी फायरिंग की। इस बीच फैजान के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उसके दोस्त राशिद से भी पूछताछ की रही है। शक है कि सूरज की हत्या में राशिद ने भी फैजान की मदद की थी।
डीसीपी काशी गौरव बंशवाल ने बताया कि सूरज के पिता की दो साल पहले मौत हो गई थी। सोना शर्मा के साथ 10 साल का बेटा सूरज और पांच साल की बेटी रह रही थी। इस बीच गोलाघाट के रहने वाले फैजान का सोना शर्मा से अनैतिक संबंध हो गया। परिजनों ने इस पर आपत्ति भी जताई थी।
मां से भी पूछताछ करेगी पुलिस
डीसीपी काशी गौरव बंशवाल ने बताया कि मां सोना शर्मा को मालूम नहीं था कि फैजान ने ही उसके बेटे को गायब किया है। बेटे की तलाश में सोमवार से ही सोना थाने और आसपास इलाकों में बेटे की खोजबीन कर रही थी। जब मालूम चला तो सोना गिर पड़ी। वह यही कह रही थी कि मुझे नहीं पता था कि बेटे की हत्या हो गई है। डीसीपी ने बताया कि मां से भी पूछताछ की जाएगी।
ALSO READ – Chirag Ka Chaupal: NDA में बढ़ी टेंशन! आखिर क्या है चिराग पासवान का सीक्रेट चौपाल प्लान?