कांग्रेस के वो 5 आरोप जो उनपर ही पड़ गए उल्टे! क्या अपने ही जाल में फंस गए विपक्ष और राहुल गांधी

Spread the love & Share it

5 Allegations of Congress

5 Allegations of Congress: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं, लेकिन वजह कुछ ऐसी है जिसने कांग्रेस और पूरे विपक्ष की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, बीते कुछ समय में विपक्ष द्वारा उठाए गए कई बड़े मुद्दे उसी पर उलटे पड़ गए हैं। नतीजा—जनता के बीच विपक्ष की विश्वसनीयता पर असर और राहुल गांधी की राजनीतिक छवि को भी नुकसान। आइए जानते हैं, विपक्ष के वे पांच बड़े दांव जो खुद उनके लिए ‘सिरदर्द’ बन गए।

1. वोट चोरी का मामला

हाल ही में राहुल गांधी ने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा इलाके का जिक्र करते हुए दावा किया कि एक ही मतदाता सूची में एक ही व्यक्ति का नाम कई बार दर्ज है। इस पर कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी से उन मतदाताओं के नाम बताने को कहा, लेकिन राहुल कोई सबूत नहीं दे पाए।
मामला तब और बिगड़ा जब कर्नाटक के मंत्री के.एन. राजन्ना ने ही राहुल पर सवाल उठाया- क्योंकि 2024 में कर्नाटक में कांग्रेस की ही सरकार थी। इस विवाद में राजन्ना को इस्तीफा देना पड़ा और कांग्रेस अपने ही आरोप में फंस गई।

2. मिंता देवी की उम्र विवाद

बिहार में मतदाता सूची गड़बड़ी के आरोप में कांग्रेस ने दावा किया कि एक महिला वोटर—मिंता देवी—की उम्र 124 साल दर्ज है। लेकिन मिंता देवी खुद सामने आ गईं और बताया कि उनकी उम्र सिर्फ 35 साल है।
उन्होंने प्रियंका गांधी द्वारा उनके नाम और तस्वीर वाला टी-शर्ट पहनकर विरोध करने पर नाराजगी जताई और कहा- मेरा नाम और फोटो इस्तेमाल करने का अधिकार प्रियंका को किसने दिया?

3. एयर इंडिया फ्लाइट का दावा

कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि चेन्नई में एयर इंडिया की एक फ्लाइट हादसे से बाल-बाल बची क्योंकि रनवे पर पहले से एक अन्य विमान था। लेकिन एयर इंडिया और चेन्नई ATC ने इसे झूठा बताया।
दोनों का कहना था—लैंडिंग में देरी ATC के निर्देशों के पालन के कारण हुई, न कि किसी दुर्घटना के खतरे से।

4. राज्यसभा में CISF तैनाती का आरोप

विपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्यसभा में उनके विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए CISF जवान तैनात किए गए। राज्यसभा के चेयरमैन ने साफ कहा- ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया था। यानी विपक्ष का यह आरोप भी बेबुनियाद निकला।

5. चीन ने 2,000 वर्ग किमी जमीन कब्जाने का दावा

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चीन ने भारत की 2,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए राहुल से पूछा- आपके पास इस दावे का सबूत क्या है?” कोर्ट ने सबूत पेश करने को कहा, लेकिन अब तक कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया।

ALSO READ – राहुल गांधी का कोर्ट में दावा- गांधीजी को मारने वाले वंशजों से जान का खतरा! सुरक्षा की मांग


    Spread the love & Share it

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *