
Chandauli News: चंदौली में अपराध और ऑनलाइन ठगी पर कड़ा शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने एक और बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में एडीजी पियूष मोर्डिया ने अत्याधुनिक स्मार्ट कंट्रोल रूम और साइबर सेल के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
स्मार्ट कंट्रोल रूम की खासियतें
नए कंट्रोल रूम से अब जनपद के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगे हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों की 24×7 निगरानी की जाएगी। एडीजी पियूष मोर्डिया ने बताया कि यह सिस्टम न केवल अपराधियों पर नज़र रखेगा बल्कि यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने में भी मदद करेगा।
साइबर अपराध पर सख्त कार्रवाई
एडीजी ने कहा कि बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक से लैस साइबर सेल तैयार किया गया है। यहां से सोशल मीडिया फ्रॉड, बैंकिंग ठगी, फिशिंग, और अन्य साइबर अपराधों पर तेज़ और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
सीमा पर तस्करी पर भी नकेल
उन्होंने बताया कि चंदौली की भौगोलिक स्थिति के कारण यहां पशु और शराब तस्करी के मामले सामने आते हैं। पिछले छह महीनों में पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और आने वाले समय में ऐसे अपराध पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य है।
इस मौके पर एसपी आदित्य लांग्हे, डीआईजी वैभव कृष्ण, एएसपी अनंत चंद्रशेखर, सीओ देवेंद्र कुमार, सीओ रघुराज और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे।
ALSO READ – कांग्रेस के वो 5 आरोप जो उनपर ही पड़ गए उल्टे! क्या अपने ही जाल में फंस गए विपक्ष और राहुल गांधी