
PM Modi Speech: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। यह उनका लगातार 12वां संबोधन था। पीएम मोदी ने अपने भाषण में राष्ट्रीय सुरक्षा, ऑपरेशन सिंदूर, किसानों के हित, आत्मनिर्भर भारत, रोजगार, मेड इन इंडिया, टैक्स सुधार और घुसपैठ जैसे अहम मुद्दों पर बड़े ऐलान किए। आइए जानते हैं उनके भाषण की 10 प्रमुख बातें।
1- ऑपरेशन सिंदूर — आतंक पर ऐतिहासिक जवाब
प्रधानमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर देश के आक्रोश की अभिव्यक्ति था। 22 जुलाई के बाद सेना को पूरी छूट दी गई और भारतीय सेना ने दुश्मन की धरती में सैंकड़ों किलोमीटर अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया।
2- खून और पानी साथ नहीं बहेगा — सिंधु जल समझौते पर बड़ा बयान
पीएम मोदी ने साफ कहा कि भारत अब अन्यायपूर्ण सिंधु समझौते को मौजूदा स्वरूप में स्वीकार नहीं करेगा। भारत से निकलने वाला पानी केवल भारतीय किसानों के लिए होगा।
3- आत्मनिर्भर भारत — ‘सुदर्शन चक्र’ मिशन का ऐलान
प्रधानमंत्री ने ‘सुदर्शन चक्र’ नामक शक्तिशाली वेपन सिस्टम की घोषणा की, जो अगले 10 वर्षों में तैयार होगा और सामरिक व सिविल इलाकों के ऊपर रक्षा ढाल का काम करेगा। साथ ही ईवी बैटरी, फर्टिलाइजर उत्पादन और अन्य सेक्टरों में आत्मनिर्भरता का आह्वान किया।
4- भारत का अपना स्पेस स्टेशन
पीएम मोदी ने बताया कि भारत अपने बलबूते पर अपना स्पेस स्टेशन बनाएगा। वर्तमान में 300 से अधिक स्टार्टअप स्पेस सेक्टर में काम कर रहे हैं।
5- मेड इन इंडिया जेट इंजन और सेमीकंडक्टर क्रांति
उन्होंने कहा कि देश में अपना जेट इंजन बनना चाहिए। साथ ही 50-60 साल पहले मारी गई सेमीकंडक्टर की ‘भ्रूण हत्या’ का जिक्र करते हुए बताया कि इस साल के अंत तक मेड इन इंडिया चिप्स बाजार में आ जाएंगी।
6- न्यूक्लियर एनर्जी में आत्मनिर्भरता
भारत 2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है।
7- नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म
इस दिवाली पीएम ने MSME सेक्टर और इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म का ऐलान किया।
8- प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना
देश के 3.5 करोड़ युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना शुरू हुई। पहली नौकरी पाने वाले EPFO पंजीकृत युवाओं को 15,000 रुपये की राशि दी जाएगी।
9- किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों की सुरक्षा
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के खिलाफ किसी भी अहितकारी नीति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
10- घुसपैठियों के खिलाफ हाई पावर डेमोग्राफी मिशन
देश की डेमोग्राफी बदलने की साजिश पर रोक लगाने और घुसपैठियों को बेदखल करने के लिए हाई पावर डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की।
ALSO READ- पहली बार नौकरी कर रहे हो? PM मोदी देंगे ₹15000, कंपनियों को भी मिलेगा फायदा