Chandauli News: राजदरी-देवदरी में दारू पार्टी की तो खैर नहीं, 20 शराबियों को पुलिस ने पकड़ा, चालान

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली के नौगढ़ थानाक्षेत्र के राजदरी और देवदरी वाटरफॉल पर्यटन स्थल पर पुलिस ने शुक्रवार को विशेष जांच अभियान चलाया। पुलिस को सूचना मिली कि पर्यटक स्थल पर आए सैलानी सार्वजनिक स्थानों और सड़क किनारे अपनी कारों में शराब का सेवन कर रहे हैं।

एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सीओ नौगढ़ नामेन्द्र कुमार और थानाध्यक्ष सुरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। अभियान के दौरान शराब पीकर उत्पात मचा रहे 20 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन सभी के खिलाफ धारा 34 के तहत चालान की कार्रवाई की गई।

सीओ नामेंद्र कुमार ने बताया कि जंगल क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर अक्सर नशा करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। इससे सड़क दुर्घटनाओं और झगड़ों का खतरा बना रहता है।

पुलिस ने अन्य पर्यटकों को भी नशा न करने की हिदायत दी। नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाकर नशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ALSO READ- ऑपरेशन सिंदूर से लेकर 1 लाख करोड़ की योजना तक, स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी की 10 बड़ी बातें


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *